'घर-घर चलो अभियान' के तहत घर बैठ गई कांग्रेस: चुनावों में पार्टी को मिली हार पर नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है और कांग्रेस के 'घर-घर चलो अभियान' का जिक्र करते हुए कहा है कि पार्टी अब घर ही बैठ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब, गोवा चुनाव में कांग्रेस का रहा बेहद ही खराब प्रदर्शन
नई दिल्ली:

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है और कांग्रेस के 'घर-घर चलो अभियान' का जिक्र करते हुए कहा है कि ये पार्टी अब घर ही बैठ गई है. कू पर एक पोस्ट लिखते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी के घर-घर चलो अभियान को कांग्रेस अच्छी तरह स्वीकार कर पांच राज्यों में घर बैठ गई है, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को घर पर बैठाने का काम किया है. अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी घर बैठ जाएगी.

दरअसल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है और इस पार्टी को करारी हार मिली है. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जल्द राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस हार जाएगी और घर बैठ जाएगी.

किस राज्य में हासिल की कितनी सीट

1.उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस केवल 2 ही सीटों पर जीत हासिल कर सकी है.

2.पंजाब की 117 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 18 सीटें आई हैं. 

3.मणिपुर की 60 सीटों में से कांग्रेस के हाथ 5 सीट लगी हैं.

4.गांव की 40 सीटों में से कांग्रेस 12 सीटों को जीत पाने में कामयाब रही है.

5.उत्तराखंड में कांग्रेस 70 में से 19 सीट पर विजय रही है.

Video: Assembly Elections 2022 : 'टूटना नहीं है...' - यूपी चुनाव में बसपा की करारी हार पर बोलीं मायावती


Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE