निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपए की नकदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किए हैं. निगरानी विभाग की टीम के द्वारा किशनगंज शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय. लाइन मोहल्ला स्थित कार्यपालक अभियंता के आवास के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी. जानकारी के अनुसार विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी हुई है. निगरानी डीएसपी ने बताया की किशनगंज में तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी है. वही पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी हुई है.
#WATCH | Bihar: Cash counting is underway at the residence of Sanjay Kumar Rai, Executive Engineer of the Kishanganj Division of Rural Works Department in Patna.
— ANI (@ANI) August 27, 2022
Vigilance department has conducted raids at 3-4 premises of Sanjay Kumar Rai in Bihar pic.twitter.com/RwW04tNs4I
इधर पटना के डीएसपी विजिलेंस सुजीत सागर ने दावा किया है कि, संजय कुमार राय की संलिप्तता के मामले में बिहार में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. कथित तौर पर, विभिन्न स्थानों पर हुई छापेमारी में 4 करोड़ से अधिक नकद बरामद हुए हैं.
बताते चलें कि जून महीने में बिहार में ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई थी. पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर ये छापेमारी की थी. उसके घर से भारी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात , सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें -
- 'भारत और कांग्रेस के बीच फासला...' : कांग्रेस पार्टी के संकट पर बोले सांसद मनीष तिवारी
- अयोग्य करार दिए जाने के बाद भी बनी रहेगी हेमंत सोरेन की कुर्सी? जानें- क्या हैं उनके सामने विकल्प
- Exclusive : नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच CM बोम्मई ने किया बड़ा दावा
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, चिट्ठी से पार्टी में सियासी भूचाल