जर्मन दूतावास ने भारत के UPI की तारीफ की, डिजिटल तरीके से भुगतान करते मंत्री का वीडियो किया साझा

जर्मन दूतावास ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि जर्मनी के संघीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया और वह बहुत मंत्रमुग्ध हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया.
नई दिल्‍ली :

जर्मन दूतावास ने रविवार को भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे को इसकी सफलता की कहानियों में से एक बताया और यहां एक सब्जी की दुकान पर यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए अपने डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग का एक वीडियो फुटेज साझा किया. दूतावास ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर कहा, ‘‘भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है. यूपीआई ने हर किसी को चंद सेकंड में लेनदेन करने में सक्षम बनाया है। लाखों भारतीय इसका उपयोग करते हैं.''

इसमें कहा गया है कि जर्मनी के संघीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया और वह बहुत मंत्रमुग्ध हैं. 

Advertisement

वोल्‍कर विसिंग 19 अगस्त को जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में थे. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत की डिजिटल आर्थिक क्रांति का हिस्सा बनने के लिए उन्‍हें  धन्यवाद दिया. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "भारत की डिजिटल आर्थिक क्रांति का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. साझा करते रहें और उपयोग करते रहें." एक अन्य ने लिखा, "यह जर्मनी में जर्मन व्यापारियों और दुकानदारों के लिए एक आशीर्वाद होगा, जो केवल नकद लेनदेन से जूझ रहे हैं."

Advertisement

इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा, "यूपीआई ग्लोबल हो गया! जर्मनी कब यूपीआई प्लेटफॉर्म में शामिल हो रहा है?"  

Advertisement

गौरतलब है कि यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई) एक त्वरित भुगतान प्रणाली है. यह ग्राहकों को चौबीसों घंटे तुरंत भुगतान करने की सुविधा देता है. यह ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करता है. 

ये भी पढ़ें :

* Noida Metro ने काउंटर टिकटों के लिए UPI भुगतान सुविधा शुरू की
* ‘यूपीआई लाइट' पर एक बार में भुगतान की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव
* अब फोनपे के जरिए भी आयकर का भुगतान करें, नया ‘फीचर' पेश

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Hamas America के साथ सीधी बातचीत को तैयार, ट्रंप पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप