3 years ago
नई दिल्ली:

तमिलनाडु राज्य में वायुसेना के एक चॉपर के क्रैश होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. तमिलनाडु के कुन्‍नूर में बुधवार की दोपहर वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश (IAF Chopper Crash) हो गया है. इस खबर की पुष्टि हुई है कि आर्मी चीफ रह चुके और अब बतौर चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सेवाएं दे रहे जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) भी इस चॉपर में सवार थे. जानकारी है कि उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कई अन्य सैन्य अधिकारी थे. भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Updates on Chopper Crash with CDS Bipin Rawat on board:

Dec 08, 2021 21:41 (IST)
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को लाया जाएगा दिल्ली, जानें 10 अहम बातें
जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें जनरल और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. उनके पा​र्थिव शरीर को गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा.
Dec 08, 2021 20:45 (IST)
दुर्घटना में सीडीएस प्रमुख जनरल रावत की मौत "बेहद दुखद" : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रक्षा प्रमुख अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत को बेहद दुखद बताया.
Dec 08, 2021 19:52 (IST)
अमेरिका ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में बयान जारी किया है.
Dec 08, 2021 19:06 (IST)
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक बेहद दुखद त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं. उन सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना जिन्होंने अपनी जान गंवाई. भारत इस दुख के समय में एकजुट है.''

Dec 08, 2021 18:52 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.''

Dec 08, 2021 18:49 (IST)
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन क्योंकि हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने लगन के साथ मातृभूमि की सेवा की है. उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.''

Advertisement
Dec 08, 2021 18:44 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता का प्रतीक थी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.''

Dec 08, 2021 18:38 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.''

Advertisement
Dec 08, 2021 18:09 (IST)
CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका की तमिलनाडु में IAF हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत
Dec 08, 2021 17:56 (IST)
"बेहद सुरक्षित" था Mi-17V-5 जिसमें जनरल रावत जिस थे सवार, क्रैश से एक्सपर्ट भी हैरान
तमिलनाडु में वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17V-5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सेना के कई पूर्व अधिकारियों ने NDTV को बताया कि यह हेलीकॉप्टर बेहद विश्वसनीय हैं और वायुसेना के वर्कहॉर्सेस हैं. दुर्घटना ने विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.
Advertisement
Dec 08, 2021 17:17 (IST)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा भी विपिन रावत के घर पहुंचे.
Dec 08, 2021 17:14 (IST)
रक्षाप्रमुख जनरल बिपिन रावत के चॉपर के क्रैश होने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक शाम 6:30 बजे होगी.
Advertisement
Dec 08, 2021 17:04 (IST)
हेलीकॉप्टर हादसे के बारे में संबंधित मंत्रालय उचित समय पर सूचना साझा करेगा : सरकार
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे के बारे में संबंधित मंत्रालय द्वारा उचित समय पर जानकारी साझा की जाएगी. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत भी सवार थे.
Dec 08, 2021 16:46 (IST)
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी विपिन रावत के घर पहुंचे.
Dec 08, 2021 16:22 (IST)
Dec 08, 2021 16:21 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह संसद में गुरुवार को दे सकते हैं बयान : सूत्र
Dec 08, 2021 15:51 (IST)
Bipin Rawat chopper Crash Updates : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे CDS बिपिन रावत के घर
Dec 08, 2021 15:45 (IST)
यह सुनकर दुख हुआ कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
Dec 08, 2021 15:43 (IST)
घटनास्थल से लेटेस्ट तस्वीरें
Dec 08, 2021 15:42 (IST)
मैं सीएम के निर्देश पर यहां (हेलिकॉप्टर क्रैश साइट) पहुंचा हूं. विमान में सवार 14 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य की स्थिति गंभीर है. बचाव अभियान जारी: तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन
Dec 08, 2021 15:36 (IST)
CDS Bipin Rawat Chopper Crash : हादसे में 5 की मौत
हादसे में 5 की मौत, 2 गंभीर रूप से जख्मियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती. 7 और लोगों की तलाश जारी है. 8 एंबुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद.
Dec 08, 2021 15:30 (IST)
CDS जनरल बिपिन रावत जी को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर के तमिलनाडू के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त होने का चिंताजनक समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सुरक्षा एवं सकुशलता की कामना करता हूँ.
Dec 08, 2021 15:27 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत और अन्य को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है. राजनाथ सिंह ने दुर्घटना के बारे में पीएम को जानकारी दी: सूत्र
Dec 08, 2021 15:26 (IST)
IAF हेलिकॉप्टर क्रैश: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर एयरबेस जा रहे हैं - सूत्र
Dec 08, 2021 15:17 (IST)
Dec 08, 2021 15:08 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमरे स्टालिन शाम को चेन्नई एयरपोर्ट से कोयंबटूर और फिर नीलगिरी जा सकते हैं.
Dec 08, 2021 15:07 (IST)
तमिलनाडु सरकार ने क्रैशसाइट पर भेजे वरिष्ठ अधिकारी

घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है. पहाड़ी इलाका होने के चलते इसमें मुश्किल आ रही है. तमिलनाडु सरकार ने क्रैशसाइट पर अपने सीनियर अधिकारियों को भेजा है. ऊटी से मेडिकल टीम और कोयंबटूर से एक्सपर्ट टीम हादसे की जगह के लिए निकल रही है.
Dec 08, 2021 15:02 (IST)
रिपोर्ट आ रही है कि इस घटना में अबतक पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 2 लोग बच गए हैं. घायल लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि घायलों को तमिलनाडु के वेलिंगटन बेस पर स्थित आर्मी अस्पताल में ले जाया गया है. अभी बाकी सवारों के बारे में जानकारी नहीं है.
Dec 08, 2021 14:57 (IST)
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर हादसे पर क्षोभ जताया है और चॉपर में सवार लोगों के कुशलपूर्वक होने की कामना की है. 
Dec 08, 2021 14:55 (IST)
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चेन्नई जा सकते हैं.
Dec 08, 2021 14:50 (IST)
Dec 08, 2021 14:49 (IST)
चॉपर में कौन-कौन था सवार, ये है लिस्ट- 

जनरल बिपिन रावत

मधुलिका रावत

ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

NK  गुरसेवक सिंह

NK  जितेंद्र कुमार

L/NK विवेक कुमार

L/NK बी साई तेजा

हवलदार सतपाल
Dec 08, 2021 14:40 (IST)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग बचे हैं. उनकी पहचान अभी सामने नहीं आई है. इस चॉपर में कुल 14 लोग सवार थे.
Dec 08, 2021 14:33 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने KOO पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और सबकी कुशलता के लिए प्रार्थना की. 


Dec 08, 2021 14:32 (IST)
Dec 08, 2021 14:27 (IST)
राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और चॉपर में सवार दूसरे लोगों की कुशलता की कामना की है.
Dec 08, 2021 14:20 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में आर्मी चॉपर क्रैश पर जानकारी देने वाले हैं. सूत्रों ने बताया है कि रक्षामंत्री ने इस मसले पर आर्मी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसकी जानकारी पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है.
Dec 08, 2021 14:17 (IST)
न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे की जगह से तलाशी और राहत अभियान में लगे कुछ स्थानीय लोगों के हवाले से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त आर्मी चॉपर का मलबा देखा जा सकता है. ट्वीट के मुताबिक, हादसा कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुआ है. चॉपर में जनरल बिपिन रावत, परिवार के कुछ सदस्य और उनके स्टाफ थे.
Dec 08, 2021 14:09 (IST)
चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे आर्मी चॉपर तमिलनाडु के कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल से दुर्घटना और बिपिन रावत के होने की पुष्टि की गई है. 
Topics mentioned in this article