दुनिया के रईसों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंचे गौतम अदाणी, एक दिन में $12 बिलियन बढ़ी दौलत

गौतम अदाणी ने सिर्फ एक हफ्ते में 4 पायदान की छलांग लगाई है. अब सिर्फ मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं, जो गौतम अदाणी से ऊपर के पायदान पर हैं. मुकेश अंबानी 91.4 बिलियन डॉलर की वेटवर्थ के साथ 13वें नंबर पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गौतम अदाणी (फाइल फोटो)

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group Chairman Gautam Adani) अब दुनिया के रईसों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा लिस्ट में गौतम अदाणी, जिम वॉल्टन को पछाड़ते हुए 15वें पायदान पर आ गए हैं. इंडेक्स के मुताबिक- गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक दिन में 12 बिलियन डॉलर का उछाल आया है, जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत (Net worth) 82.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. मंगलवार तक गौतम अदाणी और जिम वॉल्टन की दौलत में ज्यादा फर्क नहीं था, दोनों की ही नेटवर्थ 70 बिलियन डॉलर थी. मगर बुधवार को ये फासला काफी बढ़ गया है.

एक हफ्ते में 4 पायदान की छलांग

BQ प्राइम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक- गौतम अदाणी ने सिर्फ एक हफ्ते में 4 पायदान की छलांग लगाई है. अब सिर्फ मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय हैं, जो गौतम अदाणी से ऊपर के पायदान पर हैं. मुकेश अंबानी 91.4 बिलियन डॉलर की वेटवर्थ के साथ 13वें नंबर पर हैं.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी का फायदा

बीते हफ्ते से ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, बीते 6 सेशन में देखें तो अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 5.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है, ग्रुप का कुल मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. यही वजह है कि गौतम अदाणी की दौलत में इतना बड़ा उछाल आया है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी क्यों?

इस साल की शुरुआत में गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट आई और गौतम अदाणी रईसों की लिस्ट में 25वें पायदान तक फिसल गए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट का SEBI की जांच पर भरोसा करना और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सच नहीं मानना अदाणी ग्रुप के लिए एक अच्छा संदेश रहा. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई खत्म हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

अमेरिका की ओर से भी अदाणी पोर्ट्स पर लगाए गए कॉर्पोरेट फ्रॉड के आरोपों को बेतुका करार दिया गया, जिससे निवेशकों का भरोसा अदाणी ग्रुप पर बढ़ा है. पाइपर सेरिका एडवाइजर्स के पोर्टफोलियो मैनेजर अभय अग्रवाल का कहना है कि बुरा वक्त अब बीत चुका है, हम हिंडनबर्ग के बारे में अब नहीं सुनेंगे.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने पत्नी Jyoti Singh के लिए बुलाई Police? घर में घुसते ही फूट-फूटकर रोईं, Video Viral
Topics mentioned in this article