गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई चादर

गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ अजमेर दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही देश की खुशहाली की दुआ मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर गौतम अदाणी...

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शनिवार को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत की. उनके साथ उनकी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी भी मौजूद थीं. दंपति ने दरगाह पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. साथ ही देश की खुशहाली की दुआ मांगी.

दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने गौतम अदाणी और उनकी पत्नी का स्वागत किया. साथ ही सिर पर साफा पहनाकर उन्हें दरगाह तक ले गए. इस दौरान उन्होंने हाथों में फूलों की टोकरी ली हुई थी. सलमान चिश्ती ने उन्हें जियारत करवाई, साथ ही तबर्रुक भी भेंट किया.

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "सभी के लिए बरकत और सलामती की दुआएं."

गौतम अदाणी निजी विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे, वहां से वे सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचे. उन्होंने जियारत के बाद कव्वाली भी सुनी. दरगाह में आने वाले लोग अक्सर बेगमी दालान में सूफी संगीत का आनंद लेते हैं.