कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण दो लोगों की मौत हो गई
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास खरदाह में एक कारखाने से बुधवार को गैस का रिसाव होने के बाद दो कर्मियों की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि घटना उत्तर 24 परगना जिले के बीटी रोड स्थित इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के कारखाने में दोपहर लगभग 12 बजे हुई.
बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि संदेह है कि कारखाने में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रंजीत सिंह (30) और स्वप्नदीप मुखर्जी (41) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मरीज मिला, नाइजीरियाई महिला पॉजिटिव पाई गई
- यंग इंडियन लिमिटेड का ऑफिस सील, भड़की कांग्रेस बोली, महंगाई पर प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे
- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का 41 हजार रुपये का कटा चालान, ‘तिरंगा बाइक रैली' में ट्रैफिक नियम तोड़े
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या ताइवान दूसरा यूक्रेन बनने जा रहा है?
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND vs NZ: 25 साल बाद क्या पूरा होगा India का बदला! | New Zealand