गणतंत्र के स्‍पेशल 26: युद्धपोत जो समंदर में फहराते रहे हैं भारत की बादशाहत का परचम

भारत के पास आइएनएस चेन्नई, आईएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता जैसे युद्धपोत हैं, ये तीनों स्टेल्थ मिसाइल डिस्ट्रॉयर हैं. इन युद्धपोतों में मिसाइल से बचने के लिए कवच सिस्टम भी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हिंद महासागर में भारत के रुतबे का संकेत...

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आइएनएस चेन्नई को मुंबई की मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने बनाया
युद्धपोत सबसे विध्वंसक हथियारों से लैस हैं
इन युद्धपोतों में मिसाइल से बचने के लिए कवच सिस्टम भी है
नई दिल्‍ली:

इसी 5 जनवरी को आइएनएस चेन्नई ने अपना जलवा दिखाया. लाइबेरिया के जहाज़ को समुद्री लुटेरों से बचाया. लुटेरे जहाज़ को अगवा कर ले जा रहे थे. आइएनएस चेन्नई ने पीछा किया और लुटेरे भाग गए. जहाज़ में मौजूद 15 भारतीयों सहित 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में इस क्लास के युद्धपोत भी दिखेंगे और उनके देसी हथियार भी दिखेंगे. 

हिंद महासागर में भारत के रुतबे का संकेत

भारत के पास इस क्लास के युद्धपोत, आइएनएस चेन्नई के अलावा आईएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता भी हैं. ये तीनो स्टेल्थ मिसाइल डिस्ट्रॉयर हैं. फिलहाल ये तीनों अदन की खाड़ी में मौजूद हैं. लुटेरों से रक्षा के नाम पर भारत ने इन्हें लगाया है, लेकिन ये हिंद महासागर में भारत के रुतबे का संकेत हैं. 

युद्धपोत सबसे विध्वंसक हथियारों से लैस

इन्हें मुंबई की मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने बनाया है. इनकी लंबाई 164 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है. इनका वज़न 7500 टन है. ये 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकते हैं. ये तीनों युद्धपोत सबसे विध्वंसक हथियारों से लैस हैं. इनमें 76 एमएम की सुपर रैपिड गन लगी हुई हैं. वहीं, AK 630 गन भी इन युद्धपोतों में हैं. टारपीडो ट्यूब और ऐंटी सबमेरीन रॉकेट लांचर भी हैं. इनमें सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल है. सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की बराक मिसाइल भी है. 

Advertisement

मिसाइल से बचने के लिए कवच सिस्टम भी...

इन युद्धपोतों में मिसाइल से बचने के लिए कवच सिस्टम भी है. टारपीडो हमले से बचने के लिए मारीच सिस्टम है. ये दो हेलीकॉप्टर अपने साथ लिए चलते हैं. इनमें लगे सेंसर सामने के ख़तरे को भांप लेते हैं. ये आसानी से पकड़ में नहीं आते. तो इस 26 जनवरी पर देखें इन युद्धपोतों का जलवा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :-