पैरोल पर बाहर आकर गैंगस्टर काला झठेड़ी रचाएगा ब्याह, ‘लेडी डॉन’ मैडम मिंज संग लेगा सात फेरे

काला झठेडी और उसकी गर्लफ्रेंड को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 में सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. काला झठेडी पर 7 लाख रुपये का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैरोल पर जेल से बाहर आकर 12 मार्च को दिल्ली में करेंगे शादी.
नई दिल्ली:

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला झठेड़ी जल्दी ही शादी करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर संदीप लेडी गैंगस्टर मैडम मिंज उर्फ अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. गैंगस्टर संदीप को द्वारका कोर्ट ने दो दिन के लिए 6-6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. वो 12 मार्च को दिल्ली में गैंगस्टर मैडम मिंज के साथ सात फेरे लेगा. फिर अगले दिन यानी 13 मार्च को सोनीपत जाएगा. 

बता दें काला झठेडी और उसकी गर्लफ्रेंड को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. काला पर 7 लाख रुपये का इनाम था. गैंगस्टर संदीप पर दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान में कई केस दर्ज हैं.

कौन है लेडी डॉन मैडम मिंज

सीकर फतेहपुर के अलफसर गांव रहनेवाली अनुराधा पढ़ाई में तेज थी. उसने बीसीए जैसी प्रॉफेशनल डिग्री ली थी, लेकिन नॉर्मल जॉब उसका एंबिशन नहीं था. अनुराधा और उसका पूर्व पति फैलिक्स दीपक मिंज ने सीकर में शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया था. दोनों ने मिलकर लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगवा दिए. अचानक उसका धंधा चौपट हुआ और करोड़ों के कर्ज में डूब गई. लेनदारी खत्म करने के लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना. पैसा वापस लौटाने का दबाव बना तो उसने हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के सम्पर्क में आ गई और धीरे-धीरे लेडी गैंगस्टर मैडम के नाम से प्रसिद्ध हो गई.

ये भी पढ़ें- बीजेपी के कुलजीत सिंह संधू ने चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव जीता

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar