अतीक अहमद के बहनोई को सरकारी डॉक्टर के पद से निलंबित किया गया: अधिकारी

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि डॉक्टर अखलाक मेरठ जनपद में भावनपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फाइल)
मेरठ (उप्र) :

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में तैनात डॉक्टर अखलाक को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया. मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने अखलाक को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शासन के आदेश पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. बसपा विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को हत्या करने के आरोपियों को आश्रय देने और पैसे मुहैया कराने के आरोप में अखलाक अहमद को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डॉक्टर अखलाक मेरठ जनपद में भावनपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात था. 

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पूर्व में कहा था कि अखलाक को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक अप्रैल को नौचंदी से गिरफ्तार किया था और फिर प्रयागराज ले जाया गया था. 

Advertisement

उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में पाल के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत के आधार पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते दिखाई पड़ रहे : CM योगी आदित्यनाथ
* प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए चोरी किया मोबाइल, CM योगी को दे डाली धमकी; गिरफ्तार
* "दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार तक नहीं": अखिलेश यादव

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US