दिल्ली में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, फैक्टरी मालिक समेत तीन गिरफ्तार

यह घटना बुधवार रात की है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उन्हें नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में डीएसआईआईडीसी नरेला की किसी फैक्टरी में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की सूचना मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने बताया कि पीड़ित को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत स्थिर है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इलाके में पेशे से श्रमिक 15 वर्षीय किशोरी से नियोक्ता समेत तीन लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बातया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान टिकरी कैंप निवासी नरेंदर (40), मोहित (22) और परविंदर (30) के रूप में हुई है, दोनों नरेला निवासी हैं.

यह घटना बुधवार रात की है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे उन्हें नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में डीएसआईआईडीसी नरेला की किसी फैक्टरी में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की सूचना मिली.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को कथित तौर पर कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर कोला पिलाया गया और उसे ऊपरी मंजिल के एक कमरे में ले जाया गया, जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उसे बाइक पर बिठाकर उसके घर के बाहर गली में छोड़ दिया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को ढूंढ़ निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गई.

अधिकारी ने कहा कि जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि नियोक्ता सहित तीन लोगों ने उससे बलात्कार किया. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने तीन घंटे के भीतर डीएसआईआईडीसी नरेला में उनके ठिकानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान नरेंदर के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि नरेंद्र अपनी छोटी इकाई चलाता है, जहां उनके दो सहयोगियों और पीड़िता सहित छह कर्मचारियों के साथ जूते-चप्पल के तल्ले बनाए जाते हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसकी हालत अब स्थिर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
'रेप का इरादा नहीं था...'- गैंगरेप घटना पर आंध्र प्रदेश की नई गृहमंत्री के बयान ने किया हैरान
"बुलडोज़र के शोर में..." : ललितपुर रेप केस को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना
यूपी में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने गई नाबालिग से पुलिस थाने में रेप, SHO गिरफ्तार

यूपी में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने गई नाबालिग से पुलिस थाने में रेप, SHO गिरफ्तार | पढ़ें

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: क्या दिल्ली में BJP के पास Kejriwal के मुकाबले लायक चेहरा नहीं? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article