कश्मीर में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई और भगवान की प्रतिमा को घाटी में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार यहां झेलम नदी में विसर्जित किया गया. शहर के हब्बा कदल इलाके में स्थित गणपतियार मंदिर में सबसे बड़ा उत्सव और पूजा का आयोजन हुआ. कश्मीरी पंडित नेता संजय टिक्कू ने बताया कि भगवान गणेश के जन्मदिवस पर मंदिर में हवन के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई.
टिक्कू ने कहा,''आज कश्मीर में उस तरह से विनायक चतुर्थी मनाई गई जैसे की महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में मनाई जाती है. इस दिन इस सिद्धिविनायक मंदिर में हम एक यज्ञ करते हैं जो लगभग 12-14 घंटे तक चलता है.''
स्थानीय समुदाय ने बताया कि भगवान गणेश की पर्यावरण-अनुकूल प्रतिमा को शाम के वक्त गणपतियार में झेलम नदी में विसर्जित किया गया. घाटी में वर्ष 1989 में आतंकवाद फैलने के बाद पहली बार ऐसा किया गया.
प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए धूमधाम से एक जुलूस निकाला गया.
ये भी पढ़ें :
* Dhanteras 2023 Date: कब है धनतेरस 10 को या 11 नवंबर को? यहां जानें शुभ मुहूर्त और प्रसाद रेसिपी
* चंद्रयान 3 के मॉडल पर चेन्नई में गणेश उत्सव का पंडाल, चंद्रमिशन की दिखी झलक
* बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, गणेशोत्स्व के रंग में रंगे नजर आए फिल्मी सितारे, ढोल नगाड़ों के साथ किया बप्पा का स्वागत