"क्या ये गांधी परिवार का सर्टिफाइड कल्चर है": कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, 'कई गलत टिप्पणी गांधी खानदार की मौजूदगी में दी गई. तो ऐसा क्या है जो गांधी खानदान इस तरह के अभद्र व्यवहार को प्रोत्साहित करता है. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या आप तभी तरक्की कर सकेंगे जब ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. अगर कांग्रेस में ऐसा ही है तो यह गांधी खानदान का असली चेहरा है.' 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसे तंज.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय सेना के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द और उनके खिलाफ हुए अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. को लेकर खुद पर हुए आपत्तिजनक कमेंट कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'वो कौन सा कल्चर है जिसे गांधी खानदान ने कांग्रेस में सर्टिफाइड किया है.' स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘भारतीय सेना के ऊपर अभद्र टिप्पणी करना, सेना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना, महिला जनप्रतिनिधि, जो उनके अध्यक्ष को हरा चुकी हो, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना, स्वतंत्रता संग्राम में शामिल साधारण हिन्दुस्तानियों को गलत शब्द कहना... ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि इस तरह के छोटे शब्दों का इस्तेमाल कर के गांधी खानदान खुश हो जाएगा. 

स्मृति ईरानी ने कहा, 'कई गलत टिप्पणी गांधी खानदार की मौजूदगी में दी गई. तो ऐसा क्या है जो गांधी खानदान इस तरह के अभद्र व्यवहार को प्रोत्साहित करता है. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या आप तभी तरक्की कर सकेंगे जब ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. अगर कांग्रेस में ऐसा ही है तो यह गांधी खानदान का असली चेहरा है.' 

अजय राय को दिया जवाब
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके' दिखाने के लिए अमेठी आती हैं. अब उनके इस बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी महिला को लेकर अभद्र टिपण्णी करना हमारे संस्कारों में नहीं है. कांग्रेस के राजनीतिक संस्कार का ये दर्पण हो सकता है, लेकिन काशी का ऐसा संस्कार नहीं है.

Advertisement

राहुल गांधी पर कसे तंज
अजय राय ने ये भी दावा किया था कि 2024 के इलेक्शन में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इसपर स्मृति ईरान ने राहुल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?'

Advertisement

अजय राय को राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस
उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लिया है. आयोग ने मामले में सुनवाई निर्धारित कर दी है. कांग्रेस नेता अजय राय को 28 दिसंबर को पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

स्मृति ईरानी के खिलाफ 'आपत्तिजनक' बयान को लेकर NCW ने कांग्रेस नेता अजय राय को किया तलब

"महिला विरोधी गुंडे..": कांग्रेस नेता के "लटके-झटके" वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India
Topics mentioned in this article