गांधी और वाड्रा परिवार ने दिल्‍ली के रेस्‍टोरेंट में चखा छोले भटूरे का स्वाद, राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीरें

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंच से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा किया है. इन तस्‍वीरों में गांधी और वाड्रा परिवार नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद अब गांधी परिवार (Gandhi Family) एक साथ समय बिता रहा है. कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को अपने परिवार संग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाया. 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंच से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा किया है. इन तस्वीरों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा लंच करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा भी तस्वीर में दिखाई दे रही हैं. 

राहुल गांधी ने शेयर की तस्‍वीरें 

गांधी और वाड्रा परिवार ने क्वालिटी रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाए और इसकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. 

राहुल गांधी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "क्वालिटी रेस्टोरेंट में फैमिली के साथ लंच. अगर आप जाएं तो छोले भटूरे का स्वाद जरूर चखें."

क्रिसमस समारोह में भी हुए थे शामिल

इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक क्रिसमस समारोह में दिखाई दिए थे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. क्रिसमस समारोह का आयोजन भारतीय ईसाई सांसद परिषद द्वारा किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar शपथ ग्रहण में पहुंची Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav की फैन | Patna | Oath Ceremony
Topics mentioned in this article