G20 Summit PHOTOS : सम्मेलन के पहले दिन क्या-क्या हुआ, 11 तस्वीरों में देखिए स्पेशल मोमेंट्स

जी20 सम्मेलन के आखिरी दिन रविवार (10 सितंबर) 'वन फ़्यूचर' पर तीसरा सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस सत्र के बाद जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

नई दिल्ली में जारी G20 समिट के पहले ही दिन साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन गई. ये भारत की बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है. शनिवार को दूसरे सेशन की शुरुआत में PM नरेंद्र मोदी ने बतौर अध्यक्ष सभी सदस्य देशों की सहमति से नई दिल्ली डिक्लेरेशन पारित कर दिया.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस दौरान मिडिल-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरीडोर पर बात की. उन्होंने कहा कि हम इस बैठक में घोषित पहल और आर्थिक गलियारा परियोजना के एकीकरण की आशा करते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक गलियारे की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 की बैठक से इतर शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में कनेक्टिविटी, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

जी20 में पीएम मोदी ने इस दौरान Global Biofuel Alliance लॉन्च किया. पीएम ने कहा कि भारत आप सबको इससे जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है.

जी20 समिट के बाद पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम की द्विपक्षीय बैठक हुई. इसके बाद सुनक ने यूके और भारत के रिश्तों को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-यूके और भारत दोनों एक महात्वाकांक्षा वाले देश हैं.

G-20 के पहले दिन ही पास हुए घोषणापत्र में यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र हुआ. इस घोषणापत्र को 100 फीसदी आम सहमति मिली.

Advertisement

इस समिट के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की केमेस्ट्री देखने को मिली. दोनों नेता कभी एक-दूसरे से हाथ मिलाते, कभी कंधे पर हाथ रखकर चले देखे गए.

समिट के पहले सेशन में भारत ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव रखा था. बतौर अध्यक्ष सभी देशों की सहमति से PM मोदी ने जैसे ही इसे पारित किया, अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी जाकर PM मोदी के गले लग गए. भारत के प्रस्ताव का चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी समर्थन किया.यूनियन को मेंबरशिप मिलने से अफ्रीका के 55 देशों को फायदा होगा.

Advertisement

इसके बाद भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से G-20 सदस्य देशों और मुख्यमंत्रियों-नेताओं के लिए डिनर रखा गया. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने मेहमानों का वेलकम किया.

डिनर का मेनू वसुधैव कुटुंबकम एक पृथ्वी. एक परिवार, एक भविष्य की भावना को समर्पित किया गया है. इसमें कश्मीरी कहवा, दार्जलिंग की चाय, मुंबई पाव, अंजीर-आडू मुरब्बा सहित कई देशभर की मशहूर डिश को शामिल किया गया है.

Advertisement

रविवार यानी जी20 सम्मेलन के आखिरी दिन 'वन फ़्यूचर' पर तीसरा सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस सत्र के बाद जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो जाएगा.

जी20 सम्मेलन के इतर भारत कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर रहा है. अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुक्रवार को हुई. शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, इटली से द्विपक्षीय वार्ता हुई.10 सितंबर यानी रविवार को कनाडा, तुर्किए, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता होगी. जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें