G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली में कहां ठहरेंगे? क्या खाएंगे? यहां जानें डिटेल

जो बाइडेन और यूएस डेलीगेशन दिल्ली के आईटीसी मौर्या (ITC Maurya Hotel) होटल में ठहरेंगे. ये होटल नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में चाणक्यपुरी में स्थित है. इस होटल में 411 कमरे और 26 सुइट्स हैं. इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं.
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 समिट (G20 Summit in India)में शिरकत करने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं. ये उनका पहला भारत दौरा है, जो 3 दिन का रहेगा. जो बाइडेन और यूएस डेलीगेशन दिल्ली के आईटीसी मौर्या (ITC Maurya Hotel) होटल में ठहरेंगे. ये होटल नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में चाणक्यपुरी में स्थित है. जो बाइडन लिए होटल में हाई-टेक सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. इलाके की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आईटीसी मौर्या होटल के बाहर पहले से ही पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. जबकि कुछ सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही रोकी गई है. यूएस सीक्रेट सर्विस कमांडो कथित तौर पर आईटीसी मौर्या होटल के हॉलवे और सभी मंजिलों पर निगरानी रखेंगे.

जो बाइडेन जिस होटल में ठहरने वाले हैं उसमें पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप रुक चुके हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीसी मौर्य होटल के आस-पास की सड़कों पर पार्क की गई कारों को हटवा दिया गया है. राष्ट्रपति के होटल में उनके लिए पूरा फ्लोर खाली करा दिया गया है. 

होटल का एक दिन का टैरिफ 8 लाख रुपये
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिस होटल में ठहरते हैं वहां सभी कमरे की अच्छे से जांच होती है. कहीं कोई छिपा हुआ कैमरा ना हो, कोई रिकॉर्डिंग डिवाइस ना हो, इस बात के विशेष ध्यान रखे जाते हैं. इस होटल में 411 कमरे और 26 सुइट्स हैं. इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपये है.

Advertisement

खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ़ शील्ड
बाइडेन के पहुंचने के पहले ही पूरे होटल की सुरक्षा सिक्योरिटी फोर्सेज ने अपने कंट्रोल में ले लिया है. होटल के हर फ्लोर पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट मौजूद रहेंगे. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी और होटेल के फोन भी हटा दिए गए हैं. खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ़ शील्ड लगा दी गई है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने आ जाने पर उनका अपना कुकिंग स्टाफ उनके लिए खाना बनाएगा.

Advertisement

अपनी कार द बीस्ट से सफर करेंगे बाइडेन 
अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी लिमोज़ीन कार में ही सफर करते हैं. इस कार को 'द बीस्ट' नाम से जाना जाता है. यह कार पूरी तरह बुलेटप्रूफ़ होती है. इसमें स्मोक स्क्रीन्स, टियर गैस, नाइट विज़न तकनीक, केमिकल अटैक से सुरक्षा और ग्रेनेड लॉन्चर जैसी सुविधाएं होती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, इस गाड़ी को भी ले जाया जाता है. बीस्ट के साथ ही 50 गाड़ियां भी बाइडेन के काफिले में होंगी.

Advertisement

बाइडन को परोसी जाएंगी ज्वार, बाजरा, रागी से बनी डिशेज 
बता दें कि G20 ग्रुप में शामिल 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, 9 मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिन के लिए दिल्ली में होंगे. ये पहला मौका है, जब इतने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री एक साथ भारत आ रहे हैं. मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर होटल में खाने-पीने तक हर जगह देसी टच दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सभी नेताओं को खाने में मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, रागी से बनी डिश परोसी जाएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: Lawrence Bishnoi का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान
Topics mentioned in this article