"गर्वित हिन्दू होने का अर्थ है...", अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद UK PM ऋषि सुनक ने कही यह बात

अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने भारतीय मूल और देश के साथ खास जुड़ाव पर बेहद गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak)  G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर आए थे. आज यानी रविवार को सुबह 6.30 बजे वह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) दर्शन के लिए पहुंचे. अक्षरधाम मंदिर के दौरे पर उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को 100 एकड़ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिसर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दिखाया. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.

ऋषि सुनक की अक्षरधाम मंदिर दर्शन की फोटो के साथ उनके बयान को ब्रिटिश हाई कमीशन (इंडिया) द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है.

भारतीय मूल और देश के साथ जुड़ाव पर बेहद गर्व: UK PM ऋषि सुनक
अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने भारतीय मूल और देश के साथ खास जुड़ाव पर बेहद गर्व है. UK PM ऋषि सुनक ने कहा है कि एक गर्वित हिन्दू होने का मतलब है कि भारत और भारत के लोगों से मेरा लगाव हमेशा रहेगा."

ऋषि सुनक ने भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर रचा इतिहास
आपको बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के 43 वर्षीय लीडर ऋषि सुनक को पहली बार 2015 में सांसद के रूप में चुना गया था. उन्हें फरवरी 2020 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री या राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था. इसके बाद पिछले साल ऋषि सुनक ने भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया.

Advertisement

उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के अरबपति और आज देश की दिग्गज आईटी कंपनी  इंफोसिस (Infosys) के मालिक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article