देवियों और सज्जनों... फोन लगाते ही आज से नहीं सुनाएगी देगी अमिताभ बच्चन की ये आवाज, जानिए इसकी वजह

ये कॉलर ट्यून सरकार के उस अभियान का हिस्सा था जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था. अब चुकि ये अभियान खत्म हो गया है तो इस वजह से सरकार ने इस कॉलर ट्यून को भी हटाने का फैसला किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अब किसी को फोन करने पर नहीं सुनाई देगा अमिताभ बच्चन की आवाज वाला कॉलर ट्यून

नई दिल्ली:

आज से आपको साइबर क्राइम के बारे में सतर्क करने वाली बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी. सूत्रों के अनुसार इस कॉलर ट्यून को आज से हटाने का फैसला किया गया है. ये कॉलर ट्यून आपको तब सुनाई देती थी जब आप अपने किसी को जानकार को फोन करते थे तो आपको रिकॉर्डेड मैसेज सुनाई देता था.

दरअसल, ये कॉलर ट्यून सरकार के उस अभियान का हिस्सा था जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था. अब चुकि ये अभियान खत्म हो गया है तो इस वजह से सरकार ने इस कॉलर ट्यून को भी हटाने का फैसला किया है. 

आपको बता दें कि इस कॉलर ट्यून को लेकर बीते कुछ समय से कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत कर रहे थे. शिकायकर्ताओं का कहना था कि आपातकालीन स्थिति में किसी को कॉल लगाने के कर्म में इसके होने की वजह से ज्यादा समय लग जाता है. कई लोगों ने तो इस ट्यून को लेकर अमिताभ बच्चन को भी ट्रोल किया था. अपनी ट्रोलिंग के जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जो कहना है सरकार से कहो, हमें जो कहा सो हमने किया.

Topics mentioned in this article