राखी से लेकर गुजराती व्यंजन तक : कुछ ऐसा था PM मोदी और लता मंगेशकर का 'खास रिश्ता'

पीएम मोदी की वेबसाइट पर ''एक खास रिश्ता'' शीर्षक के साथ साझा किए गए लेख में कहा गया, ''लता दीदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपार स्नेह था.''

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कोविड के कारण मोदी को राखी नहीं भेज पाने पर जताया था दुख
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वेबसाइट पर रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और उनके ''खास रिश्ते'' को याद किया गया. इसमें कहा गया कि महान गायिका ने वर्ष 2013 में कहा था कि वह मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखने की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं .वेबसाइट पर ''एक खास रिश्ता'' शीर्षक के साथ साझा किए गए लेख में कहा गया, ''लता दीदी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपार स्नेह था.''

इसमें कहा गया, ''लता दीदी स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं. यह भारतीय फिल्म उद्योग के शानदार और मधुर युग का अंत है. उनकी भावपूर्ण आवाज पूरे देश में गूंजी और देश में लाखों दिल जीते. अपने प्रशंसकों द्वारा 'स्वर कोकिला' के रूप में बुलाए जाने पर, लता दीदी ने उनके साथ एक विशेष अमूर्त रिश्ता साझा किया. लता दीदी को अपने प्रशंसकों से ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से भी बेहद लगाव था.''

इसमें कहा गया कि मोदी और लता दीदी के जन्मदिन का महीना एक ही है. वह प्यार से मोदी को 'नरेन्द्र भाई' कहकर बुलाती थीं. वर्ष 2013 में, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब लता और उनके परिवार ने पुणे में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था, जिसे उनके दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में बनाया गया था. अस्पताल लता दीदी के दिल के बहुत करीब था क्योंकि इसे उनके दिवंगत पिता की याद में बनाया गया था.

Advertisement

READ ALSO: आख़िरी पलों को याद करते हुए भावुक हो गईं लता मंगेशकर की नर्स, कही ये बात

कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए लेख में कहा गया, ''कार्यक्रम के दौरान लता दीदी ने कहा था, ''मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम नरेंद्र भाई को प्रधानमंत्री के रूप में देखें.''

Advertisement

लेख के मुताबिक, वह हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देती थीं. अपने एक वीडियो संदेश में लता ने इस बात पर दु:ख व्यक्त किया था कि वह कोविड महामारी के कारण मोदी को राखी नहीं भेज सकीं.

Advertisement

इसके मुताबिक, वर्ष 2019 में 'मन की बात' के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के साथ टेलीफोन पर एक बातचीत साझा की थी, जो उन्होंने अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले लता के साथ की थी. तब मोदी ने इस बातचीत को ''एक छोटे भाई का अपनी बड़ी बहन से प्यार से बात करने जैसा'' करार दिया था.

Advertisement

READ ALSO: किताब में जिक्र : जब डॉक्टर ने लता मंगेशकर को बताया कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है...

लेख के मुताबिक, मोदी ने इसी बातचीत में लता के साथ अपने घनिष्ठ स्नेही संबंधों का जिक्र किया. उन्होंने याद किया था कि जब भी उन्हें लता दीदी से मिलने का अवसर मिला तो उन्होंने (लता) हमेशा गुजराती व्यंजन खिलाया.

इसके मुताबिक, लता ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री की मां का आशीर्वाद लिया था।

वेबसाइट पर कहा गया, ''लता दीदी का निधन वास्तव में देश के लिए एक दुखद दिन है. लेकिन, उनकी आवाज अब भी पूरे देश में गूंजेगी. इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह में प्रधानमंत्री के कहने पर 'ऐ मेरे वतन के लोगों..' की धुन बजाई गई. लता दीदी द्वारा गाया गया यह गीत हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना भर देता है.''

वीडियो: लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ अंतिम संस्कार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025 की तैयारी पूरी, देशभर में झांकियां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article