शव को छुपाने से लेकर फ्रिज और जंगल तक: 2010 देहरादून मर्डर से दिल्ली में श्रद्धा की हत्या की है कई समानताएं

दोनों हत्यारों ने हैक किए गए शवों को स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर खरीदा. राजेश गुलाटी ने शरीर के 70 से अधिक टुकड़े किए और इन्हें तीन महीने के लिए एक बड़े डीप-फ्रीज़र में रखा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जांचकर्ताओं ने कहा कि आफताब पूनावाला ने पुलिस को दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वाकर के शरीर के अंगों तक पहुंचाया.
नई दिल्ली:

आफताब पूनावाला के दिल्ली में अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या और शव को छुपाने से लेकर उसके लिए एक नया फ्रिज खरीदने और फिर उसे जंगल में फेंकने तक, 2010 के देहरादून के अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के साथ कई समानताएं हैं. पुलिस ने आज कहा कि आफताब पूनावाला के इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से पता चलता है कि उसने उस मामले के बारे में पढ़ा. इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आफताब पूनावाला ने मई में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी, लेकिन पिछले महीने उसके पिता की तलाश में पुलिस भी शामिल हो गई. माता-पिता युवती के संपर्क में नहीं थे क्योंकि वे उसके अंतर-धर्म (हिंदू-मुस्लिम) संबंधों के खिलाफ थे.

अनुपमा गुलाटी मामले में, उनके पति राजेश गुलाटी को गिरफ्तार किए जाने के सात साल बाद 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, क्योंकि पीड़िता के माता-पिता उसकी तलाश में आए थे. वह दो महीने तक हत्या को छिपाने में कामयाब रहा था, जबकि आफताब पूनावाला करीब छह महीने तक दोस्तों को अपने फ्लैट पर लाने के बावजूद इसे छिपाने में कामयाब रहा.

देहरादून के हत्यारे ने भी कल्पना से प्रेरणा ली थी, विशेष रूप से हॉलीवुड फिल्मों से, ठीक वैसे ही जैसे आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या करने के बाद अपराध को कवर करने के लिए कथित तौर पर टीवी सीरीज 'डेक्सटर' को फॉलो किया.

Advertisement

दोनों हत्यारों ने हैक किए गए शवों को स्टोर करने के लिए रेफ्रिजरेटर खरीदा. राजेश गुलाटी ने शरीर के 70 से अधिक टुकड़े किए और इन्हें तीन महीने के लिए एक बड़े डीप-फ्रीज़र में रखा.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वाकर की हत्या करने के बाद 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और 18 दिनों में टुकड़ों को महरौली के पास एक जंगल में फेंक दिया. कवर-अप के प्रयासों में अधिक समानताएं हैं, जिसमें राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी के भाई से फोन पर बात की, ताकि यह लगे कि वह ठीक है.

Advertisement

आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ चैट करने के लिए किया. लेकिन उसके दोस्तों को शक हुआ और उसने श्रद्धा के पिता से गायब होने की बात कही, जिन्होंने पिछले साल से उससे बात नहीं की थी.

Advertisement

इंस्टाग्राम चैट दिल्ली और महाराष्ट्र पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत बने. दोनों के गृह राज्य महाराष्ट्र में पिता द्वारा 'लापता' रिपोर्ट दर्ज करने के लगभग एक महीने बाद मामला सामने आया. देहरादून मामले में पुलिस को शरीर के कुछ टुकड़े फ्रीजर में मिले. हालांकि आफताब पूनावाला ने सभी को फेंक दिया था.

शिक्षित और आईटी फर्मों में काम करने वाले, दोनों ही मामलों में जोड़ों के बीच रिश्ते के बाहर प्रेम संबंध होने के संदेह पर बहस हुई थी. दिल्ली पुलिस सिरों को जोड़ने के लिए डीएनए जांच और लाई-डिटेक्टर टेस्ट की बात कह रही है.

अनुपम गुलाटी हत्याकांड को सुलझाने वाले देहरादून के पूर्व पुलिस प्रमुख जीएस मर्तोलिया ने कहा, "ऐसी हत्याएं अचानक नहीं होती हैं. झगड़े और घरेलू हिंसा के कृत्यों के रूप में संकेत सामने आने लगते हैं."

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मेरे पूरे करियर में, मैंने इस तरह का मामला कभी नहीं देखा था, जहां हत्यारे ने शव पर इस तरह का क्रूर अत्याचार किया हो." उन्होंने कहा, "ऐसे अपराध करने वाले लोगों को सामान्य नहीं माना जा सकता है."

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका