गणतंत्र दिवस परेड से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी

तस्वीर शेयर करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विखा है- मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं. यहां आकर मैं बहुत ही ज्यादा गौरान्वित महसूस कर रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गणतंत्र दिवस पर दी शुभकामनाएं

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों भारत में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. वे भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर एक पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मुस्कुरा रहे हैं.

देखें तस्वीर

तस्वीर शेयर करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विखा है- मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं. यहां आकर मैं बहुत ही ज्यादा गौरान्वित महसूस कर रहा हूं.

गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत 10:30 बजे होगा. यह 90 मिनट तक का कार्यक्रम होगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस अवसर पर उन्हें भारत के लोगों के बीच होने की खुशी और गर्व है. मैक्रों इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं. वह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखेंगे जहां भारत की सैन्‍य क्षमता और सांस्‍कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जायेगा.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Akshay Kumar ने लगाई आस्था की डुबकी, तमाम व्यवस्था को लेकर CM Yogi की तारीफ