पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी...: पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने पर राष्ट्रपति मैक्रों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले
पेरिस:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट' (AI Action Summit) की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, "पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है. चलिए काम किया जाएं!"

ये भी पढ़ें : फ्रांस में आज AI समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानें दोनों देशों में किस एजेंडे पर होगी बात

मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, "पेरिस में अपने मित्र, राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर बहुत खुशी हुई."  डिनर में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से भी मुलाकात की, जो एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं. पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पीएम मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जेडीवेंस से बातचीत की."

Advertisement

एआई समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी 

सोमवार को इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण के लिए पेरिस पहुंचे, इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे. फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी पेरिस में मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. पेरिस पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi New CM Announcement: नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस कब खत्म? 16 February को होगी विधायक दल की बैठक