भारी भीड़ के मद्देनजर अब ताजमहल के मुख्य गुंबद की लगेगी टिकट, बाकी के भागों का दीदार रहेगा नि:शुल्‍क

आगरा में हर दिन औसतन 50 हजार पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं तथा गुरुवार को यह संख्या 70 हजार तक पहुंच गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आगरा में हर दिन औसतन 50 हजार पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं
आगरा:

Azadi Ka Amrit Mahotsav:आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी स्मारकों में प्रवेश नि:शुल्क होने पर यहां ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए उसके मुख्य मुकबरे पर जाने के लिए शुल्क लगाने का फैसला किया गया है. इस आशय का निर्देश शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (भारत सरकार) के निदेशक द्वितीय (स्मारक) डॉ.एन के पाठक ने जारी किया है. निर्देशानुसार यह आदेश 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा. इसके तहत पर्यटक ताजमहल में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे लेकिन मुख्य गुम्बद पर नहीं, इसके लिए उन्हें टिकट खरीदनी होगी.

अधिकारियों के अनुसार ऐसे में आगरा में हर दिन औसतन 50 हजार पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं तथा गुरुवार को यह संख्या 70 हजार तक पहुंच गई थी. उनके अनुसार पर्यटकों के इतनी रिकॉर्ड संख्या में आने के कारण भीड़ को नियंत्रण करने में काफी परेशानी हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार से सोमवार तक ताजमहल के मुख्य मकबरे को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यहीं नहीं, यदि इस पर पर्यटक जाते हैं तो उन्हें इसके लिए टिकट खरीदनी होगी बाकी का समूचा ताजमहल दीदार के लिए नि:शुल्क रहेगा.

Advertisement

* 'दाना डालकर फंसाते हैं' : अरविंद केजरीवाल पर 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर BJP के संबित पात्रा
* "'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी
* 'धरना दे रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों को वेतन नहीं', BJP सांसद ने सरकारी बेरुखी पर केंद्र से पूछे सवाल

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group:अर्थव्यवस्था से लेकर राजनीति के दिग्गजों से जानिए अदाणी ग्रुप के खिलाफ साजिश की दास्तां?
Topics mentioned in this article