नोएडा में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा अबुबकर खान के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ रोजा जलालपुर गांव में प्लॉट बेचने के नाम पर उससे 30 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी है. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को किशन सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी मुलाकात मुकेश कुमार मौर्य तथा उसके साथियों के साथ हुई थी. इन लोगों ने रोजा जलालपुर गांव में एक प्लॉट बेचने की बात की। प्लॉट की कीमत 92 लाख रुपये तय हुई और उन्होंने किशन सिंह से 30 लाख रुपये ले लिए.

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने प्लॉट दिखाने को कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे. जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके पैसे देने से इनकार कर दिया तथा उससे गाली-गलौज की.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकेश कुमार मौर्य, अमित कुमार, अभिषेक कुमार तथा अबुबकर खान के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Relations: Nawaz Sharif ने S Jaishankar की यात्रा को ‘अच्छी शुरुआत' बताया