गढ़चिरौली में मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली मार गिराए गए, AK47 समेत कई हथियार बरामद

गढ़चिरौली जिले के एसपी निलोत्पल के मुताबिक सोमवार दोपहर को तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने की साजिश की गुप्त सूचना मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोलीबारी के स्थान से 1 AK47, 1 कार्बाइन, 2 देशी पिस्तौल समेत नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सी 60 कमांडो ने इस मुठभेड़ में 4 नक्सली को मार गिराया है. गढ़चिरौली जिले के एसपी निलोत्पल के मुताबिक सोमवार दोपहर को तेलंगाना राज्य समिति के कुछ सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने की साजिश की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जानकारी मिली कि नक्सलियों का एक दल तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्राणहिता नदी पार कर जिले में आ चुका है.

खुफिया सूचना मिलते ही अतिरिक्त एसपी ऑप्स यतीश देशमुख के नेतृत्व में अहेरी उप पुलिस मुख्यालय से सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों को क्षेत्र की तलाशी के लिए रवाना किया गया. एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया और 4 नक्सलियों को मार गिराया.

फायरिंग रुकने के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए. गोलीबारी स्थल से 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है. इलाके में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बता दें कि मारे गए चारों नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 36 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों को अपने तरीके से बचपन का जश्न मानाने दें: Rohini Nilekani
Topics mentioned in this article