बोकारो : जमीन में 200 फीट नीचे खदान में फंसे चार लोग बिना किसी की मदद के सकुशल लौटे, लोग हैरान

इन चारों की मानें तो उनको तो यही महसूस हो रहा था कि जिंदगी खत्म हो चुकी है, लेकिन उन्हें भगवान और खुद के हौंसले पर भरोसा था कि हम मौत को भी मात दे देंगे.इन लोगों के घर वाले ये उनका दूसरा जन्म मान रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बंद पड़ी कोयला खदान में फंसे लोग सकुशल वापस लौटे
रांची:

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' इस वक्तव्य को साकार किया है बोकारो जिला के अमलाबाद थाना क्षेत्र के तिलाताड़ के चार लोगों ने, जो मौत को मात देते हुए 4 दिनों बाद अपने बाजुओं की ताकत पर सकुशल बंद पड़ी कोयला खदान से बाहर निकल आए. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अभी रणनीति बना रही थी कि खदान में फंसे चारों तिलाताड़ के ग्रामीणों को कैसे रेस्क्यू कर निकाला जाए और सुबह होने का इंतजार किया जा रहा था कि एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ करेगी. उससे पहले ही मौत को मात दे कर चारों ग्रामीण सुबह 200 फीट जमीन के गर्भ से बाहर निकल गए. अवैध उत्खनन करने गए कोयला खदान में फंसे चारों लोगों ने अचानक तिलाताड़ ग्राम पहुंच कर परिवार के लोगों को हैरान कर दिया.

झारखंड : बोकारो में युवती का कटा हुआ सिर बरामद, धड़ तलाश करने में जुटी पुलिस

चारों लोगों के फंसे होने से जहां परिवार से लेकर पूरे गांव के लोगों में मातम पसरा हुआ था, वहीं उनके सकुशल आ जाने से परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.

Bokaro के वेदांता स्टील प्लांट में 3 मजदूरों की मौत, मरम्मत का चल रहा था काम

जहां एक तरफ लोग उनकी दिलेरी को सलाम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी घर वापसी से पूरे गांव का माहौल  खुशियों से भर गया है. इन चारों की मानें तो उनको तो यही महसूस हो रहा था कि जिंदगी खत्म हो चुकी है, लेकिन उन्हें भगवान और खुद के हौंसले पर भरोसा था कि हम मौत को भी मात दे देंगे.इन लोगों के घर वाले ये उनका दूसरा जन्म मान रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh