मुंबई में एक कार चालक ने चार लोगों को कुचला, एक की मौत, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

पुलिस के मुताबिक- कार नंबर MH01DT7823 का ड्राइवर मुकेश प्रदीप सिंह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 4 के सामने एक शख्स आसिफ अहमद शेख को और  वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 6 के सामने तीन पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मुंबई में एक कार चालक ने मारी चार लोगों को टक्कर
मुंबई:

मुंबई (Mumbai Car Accident) के कफ परेड में एक कार ने चार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक- कार नंबर MH01DT7823 का ड्राइवर मुकेश प्रदीप सिंह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 4 के सामने एक शख्स आसिफ अहमद शेख को और  वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गेट नंबर 6 के सामने तीन पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पूरी तरह से ये ड्राइवर की लापरवाही का मामला दिख रहा है.

हादसे में नवी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत 36 साल के वरिष्ठ क्लर्क प्रसेनजीत गौतम ढडसे की मृत्यु हो गई 
जबकि  43 साल के नितेश कुमार मंडल,  एजीएम, भारतीय रिजर्व बैंक और 35 साल के  सुजय कुमार विश्वास, एसबीआई कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट घायल हुए हैं. घायलों का बंबई अस्पताल में इलाज चल रहा है. ड्राइवर के खिलाफ 179/2022 . के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Srinagar में संदिग्ध राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, 23 लोगों पर केस दर्ज | Breaking News
Topics mentioned in this article