कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरी मीनाक्षी लेखी, आई गंभीर चोट

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की कमर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीनाक्षी लेखी को रेस्क्यू कर वापस भारत लाया जा रहा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
  • मीनाक्षी लेखी की कमर में चोट आई है, उन्हें रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है.
  • इस वर्ष कुल 750 भारतीय तीर्थयात्रियों का चयन कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पिथौरागढ़:

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी यात्रा के दौरान घायल हो गई हैं. जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल मीनाक्षी लेखी तिब्बत के दारचिन में घोड़े से गिरकर घायल हो गई हैं. उनकी कमर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर वापस भारत लाया जा रहा है. धारचूला के नाभिढांग से उन्हें हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचाने की योजना है. इसकी तैयारी पिथौरागढ़ प्रशासन ने पूरी कर ली है.

इस वर्ष 750 भारतीय तीर्थयात्रियों का कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए चयन किया गया है, जिनमें से 500 तीर्थयात्री 10 समूहों में नाथूला दर्रे से और 250 श्रद्धालु लिपुलेख दर्रे (उत्तराखंड) से यात्रा करेंगे.

पहला जत्था लौटने के बाद दूसरे को रवाना किया गया था. जत्थ में कुल  48 श्रद्धालु थे. इस जत्थे में 34 पुरूष और पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी समेत 14 महिला श्रद्धालु शामिल थे. इस वर्ष लिपुलेख दर्रे के जरिए पांच जत्थों में करीब 250 श्रद्धालु कैलाश मानरोवर की यात्रा पर जाएंगे. तीसरा जत्था अभी तिब्बत में है. चौथा और पांचवा जत्था क्रमश: पांच और नौ अगस्त को धारचूला आधार शिविर पर पहुंचेगा.

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: यूट्यूबर निकला गिरोह का सरगना रहमान, ऐसे करता था हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश