पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को कुवैत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आजाद की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई. भाजपा के सांसद बैजयंत जय पांडा ने इस बारे में जानकारी दी है. साथ ही भाजपा सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि गुलाम नबी आजाद अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद आजाद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं ठीक हूं और टेस्ट के सभी नतीजे सामान्य है.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर इस बारे में सूचना देते हुए कहा, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में श्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी.”
टेस्ट के सभी नतीजे सामान्य: आजाद
साथ ही आजाद ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरे स्वास्थ्य पर असर पड़ने के बावजूद, ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं और ठीक हो रहा हूं. सभी टेस्ट के नतीजे सामान्य हैं. आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद यह वास्तव में बहुत मायने रखता है."
उनकी अनुपस्थिति हमें बहुत खलेगी: पांडा
पांडा ने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली था. उनके बीमार हो जाने से वह मायूस हैं.
मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा कि सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी अनुपस्थिति हमें बहुत खलेगी.
इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा.