कांग्रेस से नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

अमरिंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था. लेकिन इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय उन्होंने विकल्प तलाशने की बात जरूर कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात.

नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सभी को इंतजार है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का अगला कदम क्या होगा. इस बीच कैप्टन अमरिंदर ने सभी को चौंका दिया है. अमरिंदर सिंह आज बुधवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं. बता दें कि कैप्टन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तभी से जोरों पर हैं, जब से उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है.

अमरिंदर सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था. लेकिन इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय उन्होंने विकल्प तलाशने की बात जरूर कही थी.

वहीं, अमित शाह से मुलाकात को अमरिंदर सिंह की टीम ने "शिष्टाचार मुलाकात" कहा है. वहीं कैप्टन की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उनकी टीम ने कोई उत्तर नहीं दिया. कल उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा था, ''कैप्टन अमरिंदर के दिल्ली दौरे के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है.''

उन्होंने कहा था, "वह निजी दौरे पर हैं, इस दौरान वह कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस (राष्ट्रीय राजधानी में पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास) खाली करेंगे... अनावश्यक अटकलों की कोई जरूरत नहीं है."

इस महीने की शुरुआत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू सहित विरोधियों के साथ लंबे झगड़े के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े जन नेता के रूप में देखे जाने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें तीन बार “अपमानित” किया गया.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके राजनीतिक विकल्प खुले हैं और वह 'दोस्तों' से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

पंजाब में सत्ता की लड़ाई से परेशान हैं लोग : अरविंद केजरीवाल

Topics mentioned in this article