बुखार और कमजोरी की श‍िकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को अस्थ्वस्थ होने की वजह से बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह को एम्स में भर्ती कराया गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आज शाम बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. मनमोहन सिंह को कल से बुखार की शिकायत थी. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें महत्वपूर्ण तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं. कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘दो दिन पहले उन्हें बुखार आया था और आज चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया है. उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और चिंता की कोई बात नहीं है.''

इसी साल अप्रैल में मनमोहन सिंह कोरोना से संक्रमित भी हुए थे और एम्स में कुछ दिनों तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. पूर्व प्रधानमंत्री ने चार मार्च और तीन अप्रैल को कोरोना के टीकों की दो खुराक ली थी.

पिछले साल एक नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद भी मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. एम्स में 2009 में उनकी हृदय बाईपास सर्जरी हुई थी.

याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में, 88 वर्षीय कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rule Change from 1 July | Weather Update | Kolkata Rape Case | Raja Raghuvanshi Case
Topics mentioned in this article