पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने घर से किया मतदान, बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए है खास सुविधा

निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग और दिव्‍यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है. इसके तहत दिल्‍ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्‍ली में पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नई दिल्ली:

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी (Hamid Ansari), पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने घरेलू मतदान सुविधा का उपयोग करते हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए मतदान किया. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी है. गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्‍यांग व्यक्तियों के लिए घर पर मतदान की सुविधा शुरू की गई और यह सुविधा 24 मई तक रहेगी. 

कार्यालय की ओर से साझा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की सभी सात संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार को 1409 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया. यह सुविधा शुरू होने का दूसरा दिन था. 

दूसरे दिन तक कुल 2,956 मतदाताओं ने डाला वोट 

पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक घरेलू वोट पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 299 बुजुर्ग व्यक्ति थे. सीईओ कार्यालय की ओर से कहा गया कि दूसरे दिन के पूरा होने के साथ ही कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया.

कार्यालय ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाया और 17 मई को अपने घर से सफलतापूर्वक वोट डाला." 

पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को अपना वोट डाला. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ उनकी पत्‍नी गुरुशरण कौर ने भी घर से मतदान किया. 

पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान 

पहले दिन 1482 मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिल्ली में कुल 5,406 बुजुर्गों और दिव्यांग व्‍यक्तियों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा था. 

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्‍ली में 25 मई को मतदान 

यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये मतदाता आसानी और सम्मान के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लें, जिससे मतदान केंद्रों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस का 'माओवादी' घोषणा-पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी
* Explainer : 2024 के रण में बदला 'M' फैक्टर का मतलब, NDA या 'INDIA' किसके आएगा काम?
* PM मोदी के काम से कितनी खुश है काशी की जनता? क्या वाराणसी में फिर बज पाएगा डंका

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG
Topics mentioned in this article