प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को ‘भारत रत्न' दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है.
सोनिया गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करती हूं."
गृृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के निर्णय से मैं बहुत हर्षित हूं. चौधरी साहब ने आजीवन किसानों, मज़दूरों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हित एवं कल्याण के लिए काम किया. भारत के लोकतंत्र को मज़बूत करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हें भारत रत्न देने के निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
अखिलेश यादव
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मैं सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेताजी ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला. बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी, जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
नितिन गडकरी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा अत्यंत आनंददायी है. किसानों के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए चौधरी जी का संपूर्ण जीवन समर्पित रहा. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का यह उचित सम्मान है। चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए मै प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और चौधरी चरण सिंह जी को अभिवादन करता हूं.
सीएम योगी आदित्यनाथ
पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है. उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश के आर्थिक विकास को एक नई गति प्रदान की। भारत के विकास में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
बसपा प्रमुख मायावती
विभिन्न हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किये जाने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने खुशी जाहिर की, लेकिन साथ ही इसे दलित हस्तियों की उपेक्षा करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया...
शिवराज सिंह चौहान
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "देश के ऐसे लोग जिनका देश की प्रगति और विकास में योगदान है उनको ये दुर्लभ सम्मान मिला है. बधाइयां भी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद."
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं चौधरी चरण सिंह जी किसानों के बड़े नेता थे पूरे देश में उनका नाम था। देश और खासकर यूपी का हर किसान इस फैसले से खुश है..."
ये भी पढ़ें :- चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान