एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए जांच का सामना कर रहे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की कोई खोज-खबर नहीं है. मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह जांच एजेंसियों को मिल नहीं रहे हैं. बार-बार समन जारी होने के बाद भी ना तो वो आयोग के सामने हाजिर हुए और ना ही पुलिस उनके खिलाफ जमानती वारंट को तामिल कर पा रही है.
आशंका है कि परमबीर सिंह देश छोड़कर चले तो नहीं गये हैं? इस सवाल पर आज राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि परमबीर सिंह का पता लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार के साथ हम भी कोशिश कर रहे हैं और उन्हें खोज रहे हैं.
क्या वो विदेश भाग गए हैं? इस सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आई हैं. मैंने भी ऐसा सुना है. उन्होंने कहा कि सरकारी अफसर होने के नाते अगर वो देश से बाहर जाते हैं तो, उन्हें पहले इजाजत लेना जरूरी होगा. बिना इजाजत वो देश छोड़कर नहीं जा सकते. लुक ऑउट सर्कुलर भी जारी किया गया है, इसलिए भी वह देश से बाहर नहीं जा सकते. लेकिन इसके बाद भी वो गये हैं तो ये अच्छी बात नहीं होगी.