बेंगलुरु में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बिरथी बसवराज पर हत्या का मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी चार-पांच बदमाशों का एक समूह कार में आया और उस पर घातक हथियारों से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
बेंगलुरु:

राउडीशीटर शिवू की हत्या की जांच में पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज को पांचवां आरोपी बनाते हुए पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. शिवू की हत्या मंगलवार रात को हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड को लेकर जो शिकायत मिली है उसके मुताबिक बसवराज ने ही हत्या के लिए लोगों को उकसाया था. आपको बता दें कि इस मामले में राउडीशीटर की मां विजयलक्ष्मी ने पुलिस को शिकायत दी है. 

बेंगलुरु में राउडीशीटर शिवू की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना भारतीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में, हलासुरु के पास युद्ध स्मारक सर्कल के पास हुई थी. पीड़ित शिवकुमार उर्फ बिकलू शिवा एक कुख्यात उपद्रवी व्यक्ति था. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी चार-पांच बदमाशों का एक समूह कार में आया और उस पर घातक हथियारों से हमला कर दिया.

हमलावरों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.भारतीनगर पुलिस, डीसीपी डी. देवराज और संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बनोठ ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. आगे की जांच अभी जारी है. चौंकाने वाला पहलू यह है कि मृतक ने तीन महीने पहले बेंगलुरु कमिश्नर को पत्र लिखकर जगदीश उर्फ जग्गा नाम के एक गुंडे और विधायक बिरथी बसवराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.  मृतक ने दावा किया था कि ये लोग उसे धमका रहे हैं और जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनावी रण में Prashant Kishor की Jan Suraaj को कितनी सीटें? | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article