जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Car Accident) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में वह बाल-बाल बच गईं. यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में महबूबा मुफ्ती की निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है.
पीडीपी मीडिया सेल ने इसकी जानकारी दी. पूर्व सीएम अनंतनाग के बोट कॉलोनी के आगजनी पीड़ितों से मिलने जा रही थीं. तभी ये हादसा हो गया. जिस गाड़ी में महबूबा मुफ्ती सफर कर रही थीं वो बुरी तरह से डैमेज हो गया है. हादसे के बाद महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना और दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मीडिया सेल की ओर से हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय हादसे का शिकार हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं.
उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के हादसे में बाल-बाल बचने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा उस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गईं जो एक गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करेगी. उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तुरंत कमी को दूर किया जाना चाहिए.”
2 साल रहीं सीएम
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी महिला नेता मानी जाती हैं. साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी. वो दो साल तक राज्य की सीएम रहीं. महबूबा अनंतनाग से सांसद भी रह चुकी हैं. उनके पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद भी राज्य के सीएम रहे थे.
ये भी पढ़ें:-
"SC का फैसला भगवान का फैसला नहीं...": अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती को पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों से मिलने से रोका गया, विरोध प्रदर्शन
"रतले परियोजना से राजस्थान को बिजली देना J-K के लोगों से 'लूट' करने...." : महबूबा मुफ्ती