जम्मू-कश्मीर: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचीं पूर्व CM

Mehbooba Mufti Car Accident: कश्मीर के अनंतनाग में पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में महबूबा मुफ्ती सुरक्षित हैं. जिस गाड़ी में महबूबा मुफ्ती सफर कर रही थीं वो बुरी तरह से डैमेज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एक्सीडेंट के बाद महबूबा मुफ्ती की कार का बोनट बुरी तरह से डैमेज हो गया.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti Car Accident) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में वह बाल-बाल बच गईं. यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट में महबूबा मुफ्ती की निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है. 

पीडीपी मीडिया सेल ने इसकी जानकारी दी. पूर्व सीएम अनंतनाग के बोट कॉलोनी के आगजनी पीड़ितों से मिलने जा रही थीं. तभी ये हादसा हो गया. जिस गाड़ी में महबूबा मुफ्ती सफर कर रही थीं वो बुरी तरह से डैमेज हो गया है. हादसे के बाद महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना और दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मीडिया सेल की ओर से हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय हादसे का शिकार हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं.

उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग
केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के हादसे में बाल-बाल बचने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सुनकर बेहद खुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा उस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गईं जो एक गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार हादसे की परिस्थितियों की जांच करेगी. उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर तुरंत कमी को दूर किया जाना चाहिए.”

Advertisement
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री का वाहन संगम में एक कार से टकरा गया. वो अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई. घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आईं. इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ गईं." पीडीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुफ्ती सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

2 साल रहीं सीएम
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी महिला नेता मानी जाती हैं. साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी. वो दो साल तक राज्य की सीएम रहीं. महबूबा अनंतनाग से सांसद भी रह चुकी हैं. उनके पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद भी राज्य के सीएम रहे थे. 

ये भी पढ़ें:-

"SC का फैसला भगवान का फैसला नहीं...": अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती को पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों से मिलने से रोका गया, विरोध प्रदर्शन

"रतले परियोजना से राजस्थान को बिजली देना J-K के लोगों से 'लूट' करने...." : महबूबा मुफ्ती

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections