MCD चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व MP महाबल मिश्रा AAP में शामिल हो गए हैं. जबकि उनका बेटा पहले से AAP पार्टी की तरफ से विधायक है. कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्वांचल समाज के बड़े नेता महाबल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहाड़गंज में जनसभा करने पंहुचे थे.
इस दौरान उनके साथ में महाबल मिश्रा और विधायक विनय मिश्रा भी मौजूद रहे. महाबल मिश्रा द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा के पिता हैं. दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव को से पहले इसे कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है. हालांकि दिल्ली एमसीडी चुनाव में मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कानून मंत्री के सामने कोलेजियम सिस्टम पर चीफ जस्टिस ने की बड़ी टिप्पणी
ये भी पढ़ें : विश्व शौचालय दिवस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने शुरू किया टायलेट्स 2.0 अभियान