पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की पटियाला सीट से हारे

पंजाब के दो बार सीएम रहे 'कैप्‍टन' को आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत पाल सिंह ने शिकस्‍त दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Punjab Election: पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं

Punjab Poll results 2022 : पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पटियाला अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं. एक समय कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अ‍मरिंदर ने सीएम पद से हटाए जाने के बाद अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. उनकी और पूर्व अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठजोड़  किया था.पंजाब के विधानसभा चुनावों में 'AAP' के पक्ष में आए रुझान पर राज्‍य के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. अमरिंदर ने लिखा, 'पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्‍वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्‍ची भावना दिखाई है. आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई. '

पंजाब के दो बार सीएम रहे 'कैप्‍टन' को आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत पाल सिंह ने शिकस्‍त दी. पंजाब विधानसभा चुनावों के अब तक रुझान कई दिग्‍गजों के लिए चौंकाने वाले रहे हैं.राज्‍य के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी इस समय अपनी दोनों सीटों भदौर और चमकौर साहिब पर पिछड़ रहे हैं जबकि अकाली दल के प्रमुख नेता प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल भी पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. 'आप' ने भगवंत मान को सीएम पद प्रत्‍याशी घोषित किया था.  

पंजाब की सभी 117 सीटों के रुझान आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) अब तक 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सत्‍ताधारी कांग्रेस पार्टी केवल 18 सीटों पर आगे चल रही है. अकाली दल+ और बीजेपी+ का भी पंजाब विधानसभा चुनावों में बुरा हाल हुआ है. बसपा के साथ चुनाव लड़ रहे अकाली दल के छह सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी+ को अब तक केवल दो सीटों पर बढ़त मिले हैं. अन्‍य (others) दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
INS Udaygiri और INS Himgiri: Indian Navy की नई Stealth Frigates से Pakistan और China में क्यों खलबली