झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन 30 अगस्त को BJP में होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

Champai Soren to join BJP : चंपई सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अटकलें थीं कि वह भाजपा में शामिल होंगे. आज इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने मुहर लगा दी...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह से चंपई सोरेन की मुलाकात की यह तस्वीर झारखंड की राजनीति के लिए बहुत महत्व रखती है.

Champai Soren to join BJP : झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे. यह ऐलान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने किया है. इस ऐलान से झारखंड की राजनीति में खलबली मचनी थी, सो मच गई. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कंफर्म किया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे. इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने लिखा है कि झामुमो का पूरा सूपड़ा साफ हो गया. आंदोलन से बनी झामुमो अब केवल दलालों की गिरफ्त में है. प्रेम, अमित, अविनाश, राजीव, मिथलेश ने पेट में घुसकर झामुमो को समाप्त कर दिया. विनोद बिहारी, सूरज मंडल, सायमन, शैलेंद्र महतो के बाद यह आखिरी कील है.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

Advertisement

इससे पहले चंपई सोरेन (Champai Soren) ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था.  उन्होंने कहा था कि वह संघर्ष करेंगे और नई पार्टी को खड़ा करेंगे. साथ ही चंपई सोरेन ने कहा कि अगर इस दौरान रास्ते में कोई दोस्त मिला तो वह उससे हाथ भी मिलाएंगे. इससे लगने लगा था कि शायद वह भाजपा से गठबंधन करेंगे. मगर अटकलों का बाजार फिर भी गरम ही था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?