भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को आज से क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा, लेकिन ये शर्तें माननी होंगी

International Passengers quarantine rules :यह सुविधा या छूट उन्हीं देशों के यात्रियों के लिए मिलेगी, जिनके साथ डब्ल्यूएचओ (WHO) प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन  (COVID vaccines) को लेकर भारत से समझौता हुआ हो. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Home Quarantine Rules In India : विदेशी यात्रियों के लिए 25 अक्टूबर से नई गाइडलाइन लागू
नई दिल्ली:

भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटाइन होने की शर्त (foreign travellers quarantine rules) सोमवार से खत्म हो गई है, हालांकि यात्रियों को अभी भी कई शर्तों का पालन करना होगा. सरकार ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की थी. विदेश यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगना अनिवार्य होगा. अगर उन्हें कोरोना की एक वैक्सीन (partially or not vaccinate) लगी होगी या एक भी टीका नहीं लगा होगा तो भारत एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें कोविड-19 टेस्ट (covid-19 test) कराना पड़ेगा. तभी उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने की इजाजत मिलेगी और सात दिनों तक होम क्वारंटाइन (home quarantine) रहना होगा. 

यात्री के चेहरे की पहचान कर बैंक अकाउंट से कट जाएगा मेट्रो का किराया,  देश ने शुरू किया अनोखा सिस्टम
 

इन यात्रियों को कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR Test) दिखानी होगी. कोविड का एंटीजन या कोई अन्य जांच मान्य नहीं होगी.  हालांकि यह सुविधा या छूट उन्हीं देशों के यात्रियों के लिए मिलेगी, जिनके साथ डब्ल्यूएचओ (WHO) प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन  (COVID vaccines) को लेकर भारत से समझौता हुआ हो. स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry)  ने 20 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह संशोधित गाइडलाइन (International Arrivals Guidelines) जारी की थी. 

Advertisement

ब्रिटेन के बदले तेवर, कोविशील्ड की दोनों डोज लिये भारतीयों को सोमवार से नहीं होना होगा क्वारंटीन

भारत आने के 7 दिनों बाद उनका दोबारा कोरोना टेस्ट होगा. अगर यह टेस्ट निगेटिव आता है तो उन्हें अगले 7 दिनों के लिए अपनी सेहत की निगरानी रखनी होगी.  गौरतलब है कि ब्रिटेन समेत कई देशों ने लंबे वक्त तक भारत में कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को क्वारंटाइन से राहत नहीं दी थी. इसके बाद भारत को जवाबी कदम उठाते हुए ब्रिटेन के यात्रियों के लिए भी 14 दिनों का क्वारंटाइन नियम लागू करना पड़ा. हालांकि भारत के कड़े तेवरों के बाद ब्रिटेन ने तुरंत ही भारतीय वैक्सीन को मान्यता दे दी थी.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित गाइडलाइन जारी करते हुए ये कहा था कि कोरोना वायरस (SARS CoV-2 )लगातार अपने रूप बदल रहा है. डेल्टा वैरिएंट को लेकर भी उसने सतर्कता बरतने की सलाह दी थी. 
यात्रियों को विदेश यात्रा से जुड़े सारे प्रोटोकॉल (international travellers protocol) का पालन करना होगा. भारत आने के लिए संबंधित एयरलाइंस, प्रवेश मार्ग (हवाई अड्डे, समुद्री सीमा या जमीनी सीमा) से जुड़े नियमों को भी मानना जरूरी होगा. 

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?