पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीकेज के सवाल पर जानें विदेश मंत्रालय ने क्या दिया जवाब

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले की अटकले लगाए जाने पर कहा कि हमारी सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक हथियारों तक सीमित थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीकेज को लेकर चल रहीं अफवाहों पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ चीजें जरूर चल रही हैं. इजिप्ट, अमेरिका विमानों की बात कही जा रही है. इन सवालों के जवाब उनकी तरफ से ही आने हैं, लेकिन हमारी तरफ से यह बात बिल्कुल साफ है, जिसे सेना की ब्रीफिंग में भी बताया गया था कि हमारे टारगेट बिल्कुल क्लियर थे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि पाकिस्तान नेशनल कमांड की 10 मई को बैठक होने वाली है, लेकिन इसे बाद में उनकी तरफ से ही खारिज कर दिया गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी न्यूक्लियर एंगल की बात को खारिज कर दिया था, जो रिकॉर्ड में है. उन्होंने कहा कि भारत का इस पर रुख साफ है कि वह न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में आतंकवाद को नहीं सहेगा.

विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले की अटकले लगाए जाने पर कहा कि हमारी सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक हथियारों तक सीमित थी. भारत ने उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया जो न केवल भारतीयों की, बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए भी जिम्मेदार थे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि को सस्पेंड रखा गया है. जब तक पाकिस्तान आतंक को समर्थन देगा, यह समझौता रद्द रहेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 10 मई को जब पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए गए तो वह घुटनों पर आ गया. उसने अपना रुख बदला. उसके डीजीएमओ के जरिए भारत से संपर्क किया.

Advertisement

एमईए प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साथ ही कहा कि हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. इस घोषित नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.

Advertisement
विदेश मंत्रालय ने साथ ही कहा कि भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा, जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर इस्लामाबाद के साथ एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को भारत को वापस करना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने उद्योग की तरह आतंकवाद को पोषित किया है. 

सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया, जहां कथित तौर पर परमाणु हथियारों से जुड़ा सेंटर है. हालांकि इससे पहले एयर ऑपरेशंस के डॉयरेक्टर जनरल एयर मार्शल एके भारती ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, "हमें यह बताने के लिए शुक्रिया कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु इंस्टॉलेशंस हैं. हमें इसके बारे में नहीं पता था." फिर इसके बाद उन्होंने संजीदगी से बताया, "हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, जो कुछ भी वहां है. मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इस बारे में जानकारी नहीं दी थी."

Advertisement

ये भी पढ़ें: हारकर भी ढोल बजाने का पाकिस्तान का पुराना रवैया, POK खाली करना होगा, पढ़ें MEA ने क्या-क्या कहा

Advertisement