विदेश मंत्री भारत की अध्यक्षता में होने वाले सुरक्षा परिषद के कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे न्यूयॉर्क

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान ये दोनों विषय भारत के लिए प्राथमिकताएं हैं. भारत दिसंबर महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिन की यात्रा पर न्यूयॉर्क जाएंगे.
नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर 14 और 15 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता में दो उच्च-स्तरीय मंत्री स्तर हस्ताक्षर कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए न्यूयॉर्क का दौरा करेंगे. विदेश न्यूयॉर्क की अपनी तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत मंगलवार को करेंगे

"न्यू ओरिएंटेशन फॉर रिफॉर्म्ड मल्टीलैटरलिज्म" विषय पर 14 दिसंबर को उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय खुली बहस होगी, जबकि "आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण - चुनौतियां और आगे का रास्ता" विषय पर एक परिचर्चा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान ये दोनों विषय भारत के लिए प्राथमिकताएं हैं. भारत दिसंबर महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे. बयान में कहा गया कि जयशंकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के परिसर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India