Video : CM योगी को चुनौती देने वाले जबरिया रिटायर पूर्व IPS की नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस साल मार्च में जबरन सेवानिवृत्त किए गए यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर नई मुसीबत में फंस गए हैं. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में यूपी पुलिस ने आज लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UP News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस साल मार्च में जबरन सेवानिवृत्त किए गए यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर नई मुसीबत में फंस गए हैं. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में यूपी पुलिस ने आज लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई लोगों ने ट्वीट किया है. ट्वीट किए गए वीडियो में अमिताभ ठाकुर को उनके लखनऊ आवास के बाहर जबरन एक पुलिस जीप में ढकेला जा रहा है. ठाकुर ने इसका विरोध किया और जीप के अंदर बैठने से इनकार कर दिया. वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि "जब तक आप मुझे प्राथमिकी नहीं दिखाएंगे, मैं नहीं जाऊंगा."

बता दें कि यह मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक 24 वर्षीय महिला की मौत से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने ने 2019 में बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाया था. पीड़िता और उसके पुरुष मित्र ने बीती 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली थी. आग से बुरी तरह झुलसी पीड़िता की कुछ दिनों पहले दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई. मई 2019 में महिला ने घोसी के सांसद अतुल राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने वाराणसी में अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया था. अतुल राय ने एक महीने बाद आत्मसमर्पण कर दिया और तब से वह जेल में है.

Advertisement

अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों का सही आकंड़ा हमारे पास नहीं, ज्यादातर लोगों को निकाला गया: केंद्र

नवंबर 2020 में उसके भाई ने वाराणसी में महिला के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. इस महीने की शुरुआत में अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जब पुलिस ने कथित तौर पर अदालत को बताया कि वह लापता है.

Advertisement

महिला और उसके दोस्त ने फिर दिल्ली की यात्रा की और 16 अगस्त को खुद को आग लगाने से पहले एक फेसबुक लाइव वीडियो किया. वीडियो में, उन्होंने पुलिस पर सांसद और उनके रिश्तेदारों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. कथित तौर पर महिला के आरोप में पुलिस अधिकारियों के नामों में अमिताभ ठाकुर का भी नाम शामिल है. जिन्होंने महिला और उसके पुरुष मित्र को परेशान किया था.

Advertisement

पंजाब कांग्रेस संकट : सोनिया गांधी से मिलने के बाद बोले हरीश रावत- दोनों पक्ष मिलकर करें काम

Advertisement

अपनी जबरन सेवानिवृत्ति के बाद ठाकुर ने कहा है कि वह एक राजनीतिक संगठन बनाएंगे और आगामी राज्य चुनावों में यूपी के सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article