आम आदमी पार्टी ने LIVE वीडियो में विधायकों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, काम पर हुई विस्तार से चर्चा

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने देश में काम की राजनीति की शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जनता के लिए बढ़े रोजगार के अवसर, सड़कों को हुआ निर्माण और सफाई का हुआ काम- अरविंद केजरीवाल

देश में पहली बार आम आदमी पार्टी ने विधायकों से मांगा रिपोर्ट कार्ड, लाइव वीडियो में विधायकों ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ अपने 1 साल के काम की की चर्चा. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- आम आदमी पार्टी ने देश में काम की राजनीति की शुरुआत की है. हमारे गुजरात दौरे पर गुजरात के हमारे विधायकों ने बताया कि एक साल में उन्होंने क्या-क्या काम किए. इन्होंने पिछले 1 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़कों को लेकर जनता के लिए ख़ूब काम किए हैं. मैंने और भगवंत मान ने विधायकों के साथ बैठकर उनके काम पर विस्तार से चर्चा की.

बोटाद से विधायक उमेश मकवाना, गरिआधार से विधायक सुधीर वाघानी और जामजोधपुर से विधायक हेमंत खावा ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास न होने से लेकर, पानी की कमी, किसानों को MSP से कम दाम मिलने, बंद होते स्कूल और गुजरात के जर्जर अस्पताल जैसे मुद्दों पर की चर्चा.

बोटाद से विधायक उमेश मकवाना, गरिआधार से विधायक सुधीर वाघानी और जामजोधपुर से विधायक हेमंत खावा ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास न होने से लेकर, पानी की कमी, किसानों को MSP से कम दाम मिलने, बंद होते स्कूल और गुजरात के जर्जर अस्पताल जैसे मुद्दों पर की चर्चा.

Advertisement

आप विधायकों के 1 साल के कार्यकाल में बदले अस्पताल, खाद्य उद्योग, स्कूलों में बढ़ा शिक्षा का स्तर, जनता के लिए बढ़े रोजगार के अवसर, सड़कों को हुआ निर्माण और सफाई का हुआ काम.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: "लोग मुझे CM समझते है..." आज Devendra Fadnavis का ये बयान हो रहा Viral