Republic Day: BSF ऊंट दल की टुकड़ी का पहली बार हिस्सा बनेंगी महिला गार्ड, खास होगी शाही पोशाक

महिला टुकड़ी (women's squad) के ऊंट पर सवार होने के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने पोशाक डिजाइन की है. यह वर्दी (Uniform) भारत के कई कीमती शिल्प रूपों का प्रतिनिधित्व करती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीएसएफ में ऊंट दल की टुकड़ी का पहली बार हिस्सा बनेंगी महिला गार्डं.
जोधपुर:

नए साल 2023 की गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऊंट सवार टुकड़ी में पहली बार महिला गार्ड, पुरुष जवानों के साथ भाग लेंगी. बता दें कि प्रसिद्ध बीएसएफ ऊंट टुकड़ी 1976 से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा रही है, अपने पुरुष समकक्षों के साथ ऊंट की सवारी करने वाली शाही पोशाक में बीएसएफ की पहली महिला टुकड़ी का गवाह बनेगी.

इस महिला टुकड़ी के ऊंट पर सवार होने के लिए प्रसिद्ध डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने पोशाक डिजाइन की है. महिला प्रहारियों के लिए तैयार यह वर्दी भारत के कई क़ीमती शिल्प रूपों का प्रतिनिधित्व करती है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में तैयार की जाती है और राघवेंद्र राठौर जोधपुर स्टूडियो में इन-हाउस असेंबल की जाती है.

महिला प्रहारियों की वर्दी में क्या है खास
बीएसएफ कैमल कांटिनजेंट ब्रांड के लिए महिला प्रहारियों की वर्दी के डिजाइन में राजस्थान के इतिहास के सार्टोरियल और सांस्कृतिक तत्वों को शामिल किया गया है.बीएसएफ महिलाओं के लिए पोशाक डिजाइन करते समय, राष्ट्रीय बलों की वर्दी में से एक को पहनने की कार्यक्षमता, विशेषाधिकार और सम्मान परिलक्षित होता है, जो प्रतिष्ठित आरआरजे जोधपुरी बंधगला के साथ प्रतिध्वनित होता है जो आलीशान, क्लासिक और लालित्य का प्रतीक है.

बनारस के विभिन्न ट्रिम्स के लिए हाथ से तैयार किए गए जरदोजी के काम वाले बनावट वाले कपड़े को 400 साल पुरानी डंका तकनीक में बनाया गया है.वर्दी को आकर्षक पाघ के साथ स्टाइल किया गया है - एक पगड़ी, जो राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के विरासत पाघ से प्रेरित है. पाघ राजस्थान के लोगों के सांस्कृतिक पहनावे का एक अनिवार्य तत्व है, और मेवाड़ में जो पहना और बांधा जाता है वह किसी की प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रतीक है.
 

ये भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article