दिल्ली एनसीआर में फॉग का असर, एयरपोर्ट पर कई विमानों को किया गया डायवर्ट, परेशान हुए यात्री

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आज सुबह की धुंध की वजह से बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 7 विमानों को डायवर्ट किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में बुधवार सुबह मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला नजर आया. सुबह स्मोग के साथ-साथ धुंध की चादर भी बिछी हुई नजर आई जिसने आखिरकार लोगों को ठंड का भी एहसास करा दिया. हालांकि, इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का भी सामना रकना पड़ रहा है. खासतौर पर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आज सुबह की धुंध की वजह से बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 7 विमानों को डायवर्ट किया गया है. 

इनमें से 6 विमानों को जयपुर और 1 को लखनऊ की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास सुबह 5.30 बजे से बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया था और इस वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 8.30 बजे भी कम दृश्यता की स्थिति बनी हुई थी और दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 0 मीटर हो गई थी. 

दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी भी फॉग का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड और टेक ऑफ करने वाले विमान के शेड्यूल को भी आगे पीछे किया गया है.

Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर
Topics mentioned in this article