शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने चाय पर बुलाया, इस तस्‍वीर से समझ लीजिए कौन-कौन बन रहा मंत्री

पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की.  माना जा रहा है कि इस 'टी पार्टी' में मौजूद नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस दौरान पीएम ने इन सांसदों  से कहा कि शासन पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें परियोजनाएं समय पर पूरी हों. 

इस बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "नरेंद्र मोदी का यह एक संस्कार है कि वह लोगों को चाय पर अपने आवास पर बुलाते हैं. वह केवल उन्हीं लोगों को बुलाते हैं जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं. उन्होंने मुझे अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने को कहा है. बैठक में मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे..."

कौन-कौन सांसद थे मौजूद 

पीएम आवास पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, बी.एल. वर्मा और अन्नपूर्णा देवी शामिल थे.

Advertisement

इनके अलावा, जितिन प्रसाद, अजय टम्टा, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, बी. संजय कुमार, मनसुख मंडाविया, जयंत चौधरी, मनोहर लाल, रामदास आठवले, गजेंद्र सिंह शेखावत, जीतन राम मांझी, सर्बानंद सोनोवाल, एच.डी. कुमारस्वामी, प्रल्हाद जोशी, हर्ष मल्होत्रा, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय भी शामिल थे.

Advertisement

शाम  7:15 बजे नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ

आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.  शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री पद की शपथ लेने की बात सामने आई है.

Advertisement

महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पीएम मोदी ने आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया. वह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर काफी संख्या में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय', 'मोदी-मोदी' और ' मोदी जी को - जय श्रीराम' जैसे नारों से उनका अभिवादन किया. लोग 'अटल बिहारी वाजपेयी - अमर रहे' के नारे लगाते भी सुनाई दिए.

Advertisement

इसके बाद पीएम ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को भी नमन किया. वहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की रेस में 4 नेताओं के नाम, भूपेन्द्र यादव सबसे आगे

Video : Modi 3.0 की शपथ में सड़क से आसमान तक सुरक्षा

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश