नेपाल से उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई विमान के इंजन में लगी आग, दुबई में सुरक्षित उतरा

विमान में 50 नेपाली नागरिकों समेत 160 से अधिक लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले दावा किया था कि उन्होंने काठमांडू में आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
काठमांडू:

काठमांडू हवाई अड्डे से सोमवार को 160 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई का विमान मंगलवार सुबह दुबई में सुरक्षित उतरा. सरकारी नेपाल टेलीविजन ने यह जानकारी दी. हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान ने सोमवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी आ गयी थी. विमान ने कुछ वक्त तक धारके में आसमान में चक्कर लगाए. पायलटों ने बाद में कंट्रोल टॉवर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे.

नेपाल टेलीविजन ने मंगलवार को कहा, "फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा." संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और उन्होंने सभी से चिंता न करने का आग्रह किया. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने सोमवार को ट्वीट में कहा, "फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है."

विमान में 50 नेपाली नागरिकों समेत 160 से अधिक लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले दावा किया था कि उन्होंने काठमांडू में आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी.

बता दें कि इससे पहले जनवरी में नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ था. यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था. यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था.

ये भी पढ़ें:-
"हमें लड़ाइए मत...": सचिन पायलट से जारी खींचतान के बीच मीडिया से बोले CM गहलोत
महा विकास अघाड़ी की एकता पर शरद पवार की टिप्पणी से अटकलों को मिली हवा

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Freebies पर दी सख्त टिप्पणी, राजनीतिक दलों पर निशाना