भारी बारिश और आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट, डायवर्ट की गईं

देर शाम को हुई बारिश और आंधी के कारण कई उड़ानें लेट हो गईं, कई एयरलाइनें अपडेट जारी करने के लिए मजबूर हो गईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारी बारिश और आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट
नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को तड़के और बाद में देर शाम को फिर तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. देर शाम की बारिश के कारण कई उड़ानों में देरी हुई, जबकि कई एयरलाइनों को अपडेट जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया. खराब मौसम की वजह से स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने उड़ान में देरी की घोषणा की है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बदलते मौसम की वजह से कम से कम अगले छह दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है. बताते चलें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सुबह में मौसम में बदलाव देखने को मिला. 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं के साथ बारिश भी हुई. 

दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, डेढ़ घंटे में 11 डिग्री गिरा तापमान, देखें मनमोहक तस्वीरें...

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं और लू के हालात बनने का अनुमान नहीं है. उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली एक अतिरिक्त ऊष्णकटिबंधीय मौसम प्रणाली ने बारिश वाले बादलों का निर्माण किया जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को सुबह बारिश हुई. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article