पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर, 9 टेरर लोकेशन तबाह

पाकिस्तान के भीतर नौ स्थानों पर हमला किया गया है, जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं और एक के बाद एक विस्फोट होते देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि उसने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के भीतर नौ स्थानों पर हमला किया है. सेना ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया."

पाकिस्तान के भीतर नौ स्थानों पर हमला किया गया है, जिसके वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं और एक के बाद एक विस्फोट होते देखे जा सकते हैं. हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से वीडियो या तस्वीर शेयर नहीं किया गया है.

यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर तीन स्थानों - मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र को निशाना बनाया. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. देर रात प्रेस वार्ता के दौरान, डीजी आईएसपीआर ने कहा, "अब से कुछ समय पहले भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan: भारत की एयर स्ट्राइक के वक्त PM Modi क्या कर रहे थे? | Operation Sindoor